मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर से कवर्धा के लिए रवाना, श्रद्धालुओं और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर करेंगे भव्य स्वागत और अभिवादन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी साथ में रवाना
कवर्धा, 28 जुलाई 2025. सावन मास के तीसरे सोमवार के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भोरमदेव के दर्शन व जलाभिषेक के लिए कवर्धा रवाना हो गये हैं, वे इस अवसर पर उन्होंने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत और अभिवादन करेंगे ।
मुख्यमंत्री श्री साय के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी रवाना हुए हैं, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा और “हर-हर महादेव” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय होने की सम्भावना है |
मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं के इस स्वागत पहल की श्रद्धालुओं ने सराहना की है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उन्हें सावन मास की शुभकामनाएं भी देंगे । भोरमदेव परिसर में आस्था का ये अद्भुत दृश्य क्षेत्रवासियों के लिए अविस्मरणीय बन गया।