Chhattisgarh News: कल ही बने मंत्री, आज स्कूटी पर जनता के बीच पहुंचे राजेश अग्रवाल…

रायपुर/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के नए मंत्री राजेश अग्रवाल ने शपथ लेने के अगले ही दिन अपनी सादगी से सबका दिल जीत लिया। मंत्री बनने के बाद भी अग्रवाल बिना किसी सुरक्षा काफिले और गाड़ियों के, स्कूटी पर सवार होकर सीधे जनता के बीच पहुंचे।

21 अगस्त को मुख्यमंत्री विश्‍णु देव साय की कैबिनेट में शामिल हुए अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक ट्रस्ट एवं धर्मार्थ निकाय विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन शपथ के अगले ही दिन वे जिस सादगी भरे अंदाज में जनता से मिले, उसने लोगों के दिल में खास जगह बना ली।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मंत्री अग्रवाल बिना किसी तामझाम के स्कूटी से मंदिर पहुंचे और आम नागरिकों की तरह दर्शन किए। उनका यह साधारण और आत्मीय व्यवहार चर्चा का विषय बना हुआ है।

लोगों ने सोशल मीडिया पर भी उनकी इस सादगी की जमकर तारीफ की है। कई यूजर्स ने लिखा कि, “अगर मंत्री ऐसे ही जमीन से जुड़े रहेंगे तो जनता को आसानी से अपनी बात रखने का मौका मिलेगा।”

लखनपुर की सड़कों पर स्कूटी चलाते नजर आए मंत्री

लखनपुर की गलियों में जब लोग अपने मंत्री को स्कूटी पर गुजरते देखते तो उनके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान तैर जाती। बच्चे हाथ हिलाते, बुजुर्ग आशीर्वाद देते और युवाओं में उत्सुकता रहती कि आखिर मंत्री जी इतने सरल कैसे रह सकते हैं।

Related Articles

close