Trending

Chhattisgarh News: अमित बघेल ने देवेंद्र नगर थाने में किया आत्मसमर्पण, विवादित बयान मामले में बड़ी कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ करांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल ने बुधवार को देवेंद्र नगर थाना, रायपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सामाजिक टिप्पणी को लेकर दर्ज प्रकरणों और बढ़ते विवादों के बीच यह सरेंडर बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

अमित बघेल पर अग्रवाल और सिंधी समाज के धार्मिक-समाजिक गुरु एवं देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे थे। बयान वायरल होने के बाद विभिन्न समाजों ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
इसी मामले में रायपुर पुलिस ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर उनके बारे में जानकारी देने वाले के लिए ₹5,000 का इनाम भी घोषित किया था।

कुछ दिनों से थे फरार

विवाद बढ़ने के बाद बघेल कई दिनों तक पुलिस की पकड़ से बाहर थे। टीमों ने उनके संभावित ठिकानों पर छापे भी मारे थे।
इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों द्वारा एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि बघेल जल्द ही पुलिस के सामने पेश होंगे।

आज थाने पहुंचकर किया सरेंडर

बुधवार दोपहर बघेल अपने वकील के साथ देवेंद्र नगर थाने पहुंचे और औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अमित बघेल ने क्या कहा?

कुछ दिन पहले दिए इंटरव्यू में बघेल ने कहा था कि वे “भागने वालों में नहीं हैं” और “कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करते हैं।”
साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

Related Articles

close