CG आएंगे PM नरेंद्र मोदी! 17 अगस्त को रायगढ़ में ले सकते हैं सभा…..BJP की तैयारियां तेज, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश प्रभारी पहुंचे जायजा लेने

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं । PM मोदी 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं । बताया जा रहा है कि 17 अगस्त को नरेंद्र मोदी रायगढ़ जिले के कोंडातराई रहे हैं । प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम अभी नहीं आया है, प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी सूत्रों की मानें तो संगठन को तैयारियां करने के निर्देश मिल चुके हैं, छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव आज पीएम मोदी की तैयारियों का जायजा लेने रायगढ़ पहुंचे, जहां वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री ने यहां केंद्र सरकार के कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं, पीएम मोदी  एनटीपीसी और एसईसीएल के सरकारी कार्यक्रम के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे, रायगढ़ में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ सरकारी योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं । हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के रायगढ़ दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह छत्तीसगढ़ में दूसरा दौरा होगा, इससे पहले 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी रायपुर पहुंचे थे।

गृहमंत्री अमित शाह भी संगठनत्मक दौरे पर लगातार छत्तीसगढ़ विजिट कर रहे हैं, पिछले कुछ माह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो से तीन बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं |

 

 

 

Related Articles

close