CG- दो आरक्षक बर्खास्त : SP की बड़ी कार्रवाई, दो आरक्षक को किया सस्पेंड, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला

CG- बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल ने दो आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है, दोनों आरक्षक काफी लम्बे समय से बिना सूचना दिए ड्यूटी से नदारद थे, जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है।

मामला बलरामपुर जिले का है, जहां रक्षित केंद्र बलरामपुर में पदस्थ आरक्षक दिलीप कुमार और सनवाल थाने में पदस्थ आरक्षक नन्हे सिंह दर्रो बिना किसी तरह की सुचना दिए लम्बे समय से ड्यूटी पर से गायब थे, जब इस बात की जानकारी एसपी के पास पहुँचा तो एसपी ने इस पूरे मामले की जांच करने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की।

Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों के साथ बैठक शुरू, 7 राज्यों की सीएस, डीजीपी शामिल, नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई की बन रही रुपरेखा

गठित विभागीय टीम को जांच के दौरान पता चला की दोनों आरक्षक काफी लम्बे दिनों तक बिना किसी तरह की सूचना दिए ड्यूटी में नहीं आ रहे है, जिसके बाद एसपी राजेश अग्रवाल ने आरक्षक दिलीप कुमार और सनवाल थाने में पदस्थ आरक्षक नन्हे सिंह दर्रो को बर्खास्त कर दिया है।

वही एसपी राजेश अग्रवाल ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले और ड्यूटी से बिना सूचना दिए नदारद रहने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की निर्देश दिए है।

Related Articles

close