छत्तीसगढ़ खबरें

CG TET 2024 : दोबारा आयोजित होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, 20 जुलाई को होगी परीक्षा, जानें क्या है पूरा मामला

CG TET 2024.  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में परीक्षार्थियों के विरोध और प्रदर्शन के बाद व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने एक बार फिर शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया है. 23 जून को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में  शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी. इस दौरान धमतरी के एक परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थीयों को लेट आंसर शीट मिली थी, जिसकी शिकायत परीक्षार्थियों ने की थी.  छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी, 20 जुलाई को यह परीक्षा दोपहर 2 बजाए से शाम 4.45 बजे तक होगी, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों के लॉगिन में प्रवेश पत्र 15 जुलाई से उपलब्ध होंगे ।

CG TET 2024 . बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते 23 जून को शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी, वहीं, धमतरी जिले के शासकीय कॉलेज भखारा में परीक्षार्थीयों को एक घंटा लेट उत्तर पुस्तिका मिली थी। जिसको लेकर परीक्षार्थियों ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर कलेक्टर से शिकायत की और मांग की थी कि उनको बोनस अंक दिए जाएं या फिर परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा कराई जाए। जिसको लेकर व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने भखारा के शासकीय कॉलेज में फिर से परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया है।

जीआर मरकाम एडीएम ने बताया “20 जुलाई को महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा में उपस्थित 288 परीक्षार्थियों के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों के लॉगिन में प्रवेश पत्र 15 जुलाई से उपलब्ध होंगे, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी, जो 20 जुलाई को आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे, उनकी पहले ही ओएमआर शीट को निरस्त माना जाएगा. उनका परिणाम 20 जुलाई को आयोजित होने वाली उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा. जबकि जो परीक्षार्थी पुनः परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उनका परिणाम 23 जून की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा ।

May be an image of ticket stub and text

 

 

Back to top button
close