CG NEWS24 Breaking : नारायणपुर डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार निलंबित, अनुशासनहीनता पर राज्य सरकार ने की कार्रवाई

राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना करने वाले डिप्टी कलेक्टर पर कार्रवाई की गाज गिरते दिखाई दे रही है | राज्य सरकार ने नारायणपुर के डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार नायक की निलंबित कर दिया है |

जानकारी के मुताबिक दो माह लगातार बिना सूचना के गायब रहने वाले डिप्टी कलेक्टर सुनील नायक का तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी की अनुशंसा पर रायपुर से नारायणपुर जिले में तबादला कर दिया गया था । इससे पहले नायक ने आठ दिन का अवकाश लिया था, जिसके बाद बाद नायक ने जिला प्रशासन को भी कोई जानकारी नहीं दी की वे कहां हैं ।

राज्य शासन के नारायणपुर तबादला आदेश जारी होने के चार माह बाद अब तक सुनील नायक ने ज्वाइन नहीं किया था, जिसे सामान्य प्रशासन विभाग ने अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है | डिप्टी कलेक्टर के घर के पते पर निलंबन का पत्र भेज दिया गया है |

 

Related Articles