CG NEWS ; पद सँभालते ही कलेक्टर ने लिया एक्शन, 5 शिक्षक समेत 16 कर्मचारियों को जारी किया नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब

CG NEWS ; कोरिया जिले के कलेक्टर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले 16 कर्मचारियों को कारण बतावो नोटिस जारी करते हुए जवाब माँगा है।

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने आज कई संस्थाओं, कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने 5 शिक्षकों और 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी की है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला में , कार्यालयीन स्टॉफ स्कूल में अनुपस्थित पाए गए साथ ही स्कूल की शौचालय और परिसर की साफ-सफाई नहीं हुआ था,गंदगी पाई गई, बच्चों को दी जाने वाली पुस्तके खुले में रखी थी, जिस पर पानी टपक रहा था।बच्चों ने का;लैटर को बताया की शिक्षक सही समय पर स्कूल नहीं आते है,और मध्यान्ह भोजन की कोई तैयारी नही थी। इस पर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला, महौरा के सहायक शिक्षक प्रफुल्ल तिग्गा, सहायक शिक्षक सरस सोनी, सहायक शिक्षिका रत्ना वर्मा, प्रधानपाठक बेबी सोनवानी, प्राथमिक शाला पटना के प्रधानपाठक पुष्पा जायसवाल, प्रधानपाठक गीता मंडल को कारण बतावो नोटिस जारी किया।

CG School Closed: स्कूलों-आगनबाड़ी में दो दिनों की छुट्टी: कलेक्टर ने जारी किया आदेश

वही आश्रम शाला खाड़ा के अधीक्षक सरोज टोप्पो को आश्रम शाला के बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन, नास्ता और मेनू कार्ड के अनुरूप नहीं देने पर शोकाज नोटिस दीं गई है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेंगनी के आरएमए. वीरेंद्र पाल, अरुण पासवान, चिकित्सा अधिकारी श्रुति विश्वकर्मा को स्वास्थ्य केंद्र में दवाई होने के बावजूद मरीजों को बाजार से दवाई खरीदने के लिए पर्ची देना, कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित होना तथा रोस्टर रजिस्टर का उचित संधारण नहीं करना, ओआरएस, जिंक काउंटर में नहीं होना पाया गया। वहीं बायोमेडिकल कचरे का उचित निष्पादन नहीं करने जैसे कृत्य के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण के समय कार्यों में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर 6 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी की है। आंगनवाड़ी केंद्र, महोरा मे कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शालू खान, जमगहना आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता, रीता सिंह, जोड़ा तालाब की कार्यकर्ता सोनामनी, बाजारपारा, पटना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गायत्री सोनी और महोरा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मंजू कुशवाहा, सेक्टर सुपरवाइजर विमला भगत को आंगनवाड़ी बंद पाए जाने, मेनू चार्ट के मुताबिक पोषण आहार नहीं देने, पोषण ट्रेकर ऐप मे कोई प्रविष्टि दर्ज नहीं करने, समय पर आंगनवाड़ी केंद्र नहीं पहुंचने और केंद्र को साफ -सफाई नहीं रखने के कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के प्रतिकूल होकर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आने पर कारण बताओ नोटिस का जवाब तीन दिवस के भीतर देना होगा।

Related Articles

close