CG MLA HARSHITA BAGHEL NEWS : छत्तीसगढ़ के इस महिला विधायक का गंभीर आरोप…शराब पीकर आते हैं सुरक्षा में तैनात लोग, अपनी सुरक्षा को लेकर भी जताई चिंता…जानिए क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के महिला विधायक ने अपने सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, विधानसभा सत्र के शून्यकाल के दौरान डोंगरगढ़ की कांग्रेस विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने डाेंगरगढ़ में नशाखोरी की जानकारी देते हुए उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाते हुए चिंंता जताई है। उन्होंने कहा कि उनके शासकीय आवास की सुरक्षा में लगे लोग भी शराब पीकर आते हैं, स्थिति इतनी दयनीय है कि उनसे उठते भी नहीं बनता, जब विधायक की सुरक्षा का यह हाल है, तो प्रदेश की क्या स्थिति है, यह समझा जा सकता है |
कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल के इस तरह के बयान आने के बाद पूरा सदन गंभीर हो गया, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं संज्ञान लेकर मामले को देखने के लिए निर्देशित किया। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक उमेश पटेल ने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है, विधायक की सुरक्षा का यह हाल है, तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी । कांग्रेस विधायकों ने नशाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की । दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह पांच साल की लचर व्यवस्था का परिणाम है । इसे अब सुधारा जा रहा है। मामले को लेकर सदन में कुछ देर तक जुबानी जंग भी छिड़ गई ।