CG-विधायक गिरफ्तार: बलौदाबाजार हिंसा…विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार, बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई के घर से की गिरफ्तारी, समर्थकों का जमवाड़ा
MLA Devendra Yadav: बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, बलौदाबाजार से पुलिस की एक टीम आज सुबह भिलाई पहुंची हुई थी, दिन भर के बाद अभी शाम को देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, देवेंद्र यादव के बंगले के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित है, बता दे कि भिलाई विधायक देवेंद्र यादव पर लोगों को उकसाने का आरोप लगा है।
बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी उपस्थित नहीं हो के कारण आज बलौदाबाजार पुलिस विधायक देवेन्द्र यादव के भिलाई स्थित निवास पहुंची थी, पुलिस की पहुंचने की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थको ने पुलिस का विरोध करते हुए विधायक के बंगले के बाहर जमकर नारेबाजी करने लगे थे ।
बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने शुक्रवार 16 अगस्त को नोटिस मिला था, नोटिस जारी मिलने के बाद भी विधायक थाना में उपस्थित नहीं हुए थे, इससे पहले भी विधायक को नोटिस मिल चूका है, पूछताछ के लिए नहीं पहुंचने के बाद आज बलौदाबाजार पुलिस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 निवास पर पहुंची हुई थी ।
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के गिरफ्तारी पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि देवेंद्र यादव को फंसाया गया है. न्याय की जीत होगी. बलौदा बाजार में भाजपा के नेताओं ने व्यवस्था की और कांग्रेस नेताओं को फंसाया जा रहा है।