CG-शराब घोटाला: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, पूर्व सीएम भूपेश बघेल व सांसद रहे मौजूद
रायपुर, 23 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को पांच दिन की हिरासत पूरी होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया। जहां न्यायाधीश डमरूधर चौहान ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया, ईडी ने इस बार रिमांड की मांग नहीं की |
ईडी के अनुसार, चैतन्य बघेल पर राज्य में शराब कारोबार से जुड़े कथित आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का शक है। एजेंसी का दावा है कि पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस दौरान विशेष कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। अदालत में पेशी के समय भूपेश बघेल स्वयं उपस्थित रहे। उनके साथ पंजाब के सांसद राजा बरार भी मौजूद थे। कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे माहौल पूरी तरह से नियंत्रित रखा जा सके।
शराब घोटाले को लेकर राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है। कांग्रेस ने चैतन्य की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार देते हुए केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा ने ईडी की कार्रवाई को “कानून के दायरे में जरूरी कदम” बताया।
माना जा रहा है कि ईडी आने वाले दिनों में घोटाले से जुड़े अन्य प्रभावशाली चेहरों पर भी शिकंजा कस सकती है। इस पूरे प्रकरण की अगली सुनवाई अब 14 दिन बाद होगी, जब चैतन्य बघेल की हिरासत अवधि समाप्त होगी।