CG Holidays News: छत्तीसगढ़ सरकार का नया आदेश जारी: स्थानीय अवकाश में बदलाव, अब इस दिन रहेगी छुट्टी, देखें आदेश

रायपुर, 1 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर अटल नगर एवं रायपुर शहर के शासकीय कार्यालयों के लिए स्थानीय अवकाश में संशोधन किया है। पहले घोषित महाअष्टमी (30 सितंबर 2025) के अवकाश को अब निरस्त कर दिया गया है और उसकी जगह नुवाखाई पर्व पर 28 अगस्त 2025 (बुधवार) को अवकाश घोषित किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश नवा रायपुर अटल नगर एवं रायपुर शहर में स्थित समस्त सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं पर लागू होगा।
गौरतलब है कि 5 फरवरी 2025 को जारी आदेश के तहत 30 सितंबर को महाअष्टमी के लिए स्थानीय अवकाश निर्धारित किया गया था, जिसे अब संशोधित कर नुवाखाई पर्व के दिन अवकाश घोषित किया गया है।
क्या है नुवाखाई पर्व?
नुवाखाई छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड सहित पूर्वी भारत के कई हिस्सों में मनाया जाने वाला कृषि पर्व है, जिसमें नई फसल के पहले अन्न को देवी-देवताओं को अर्पित कर धन्यवाद दिया जाता है। यह त्योहार खासतौर पर किसानों और ग्रामीण अंचलों में उल्लासपूर्वक मनाया जाता है।