C.G के IFS दिनेश पटेल को मिला छत्तीसगढ़ कैडर….आल इंडिया रैकिंग में 84वां स्थान हासिल कर पाया मुकाम….. राज्य को मिलेंगे चार नए IFS अफसर
छत्तीसगढ़ को इस बार 2018 बैच के चार आईएफएस कैडर मिले है, जिनमें से छत्तीसगढ़ के दिनेश कुमार पटेल को होम कैडर मिला है | रायगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम नावाडीह नवरंगपुर के रहने वाले दिनेश कुमार को आल इंडिया रैकिंग में 84वां स्थान मिला है |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
दिनेश पटेल के आलावा जो तीन अन्य आईएफएस छत्तीसगढ़ कैडर मिला है उनमें आलोक उत्तर प्रदेश के रहने वाले आलोक कुमार वाजपेयी जिसे 31वीं रैंक मिला है, वही तमिलनाडू के रहने वाले तेजस एस को छत्तीसगढ़ मिला है, तेजस को 35वीं रैंक हासिल हुआ है, जबकि झारखंड के रहने वाले शशि कुमार को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है, शशि कुमार ने 67वीं रैंक हासिल किया है |