छत्तीसगढ़ खबरें
CG में बंपर भर्ती, छतीसगढ़ के अलग-अलग विभागों में 3458 पदों पर निकली वैकेंसी, CMO ने दी जानकारी, यहां देखें किस डिपार्टमेंट में कितनी जॉब
बीजेपी सरकार मोदी की गारंटी के तहत एक और गारंटी को पूरी करने जा रही है, साय सरकार छतीसगढ़ के विभिन्न विभागों में 3458 पदों पर भर्ती करे जा रही है, CMO की तरफ से इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
CMO की तरफ से शेयर की गई पोस्ट लिखा गया है कि
विष्णु के सुशासन में खुले नौकरी के द्वार
युवाओं को उनका हक़ दिला रही है छत्तीसगढ़ सरकार
राज्य शासन द्वारा एक साल से भी कम समय में विभिन्न विभागों में 3458 पदों पर निकाली गई भर्तियाँ।
यह तो बस शुरुआत है।
विष्णु की सरकार युवाओं के साथ है।