ब्रेकिंग : CM साय ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया कब होगा कैबिनेट का विस्तार….ये 7 विधायक ले सकते हैं मंत्री पद का शपथ

छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल विस्तार का काउंट डाउन शुरू हो गया है, सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा जल्द ही कैबिनेट मंत्रियों का चुनाव कर लिया जाएगा, जिसके बाद सभी का शपथग्रहण होगा।

सम्भावना जताई जा रही है कि फिलहाल साय कैबिनेट में 7 मंत्री शपथ ले सकते हैं । रायपुर इंडोर स्टेडिम में शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी गई है। शपथग्रहण में 5 हजार से ज्यादा लोग उपस्थित हो सकते हैं। शीर्ष नेतृत्व से हरीझंडी मिलते ही विधायकों को मंत्री पद का शपथ दिलाया जायेगा |

सूत्रों की माने तो अभी 7 मंत्री शपथ ले सकते हैं. माना जा रहा है कि कुछ मंत्री पद सरकार में रिक्त भी रखे जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में जो विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं उनके नाम इस तरह है. 
1. बृजमोहन अग्रवाल 
2. राम विचार नेताम 
3. केदार कश्यप 
4. धरमलाल कौशिक 
5. ओपी चौधरी 
6. गुरु सुखवंत साहेब 
7. सिधेवारी पैकरा 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने दोनों उप मुख्यमंत्री अरुण साहू और विजय शर्मा के साथ दिल्ली के दौरे पर गए थे, जहां वे शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर मंत्रिमंडल को लेकर रायशुमारी की, मंत्रिमंडल की सूचि को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नाड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक हो चुकी है, कभी भी मंत्री मंडल की सूचि आ सकती है | माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में जातिगत समीकरणों का विशेष ख्याल रखा जाएगा.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिला था बहुमत
छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए हाल ही में हुए चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया था. पार्टी ने 54 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट गई थी. इसके अलावा गोंडवाना गड्तंत्र पार्टी 1  सीटें जीतने में कामयाब रहीं |

Related Articles