रिटायर डीजी मुकेश गुप्ता और IPS रजनेश सिंह को कोर्ट से बड़ी राहत, ACB ने पेश की क्लोज़र रिपोर्ट

रिटायर डीजी मुकेश गुप्ता और  IPS रजनेश सिंह की कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, ACB ने सीजेएम कोर्ट में दोनों के खिलाफ दर्ज केस मामले में क्लोज़र रिपोर्ट पेश की है, इसके साथ ही ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी ने एफआईआर रद्द करने का आग्रह किया है।

बता दें कि भूपेश सरकार ने रिटायर डीजी मुकेश गुप्ता और आईपीएस रजनेश सिंह के खिलाफ प्रदेश के चर्चित नान घोटाला मामले में इंटरसेप्शन करने का मामला दर्ज किया था, रिटायर डीजी मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह पर पर नागरिक आपूर्ति घोटाले मामले में झूठा साक्ष्य गढ़ने, अवैध तरीके से फोन टेप करने का आरोप था, एसआईटी ने नान घोटाले मामले में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था।

cg news : कांग्रेस ने किया ईडी कार्यालय का घेराव, पुलिस से जमकर हुई झूमाझटकी, पूर्व सीएम बघेल को कंधे पे उठाकर किया बैरिकेट पार

इस पूरे मामले की सीजेएम कोर्ट में यह कहते हुए ACB ने क्लोज़र रिपोर्ट पेश की है कि, जो आरोप लगाए गए वह अपराध हुआ ही नहीं है, इसके साथ ही ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी ने एफआईआर रद्द करने का आग्रह किया है,क्लोज़र रिपोर्ट में एसीबी ने कोर्ट को बताया है कि, एसीबी ने जिन धाराओं में अपराध दर्ज किया उन धाराओं में अपराध दर्ज करने का अधिकार ही नहीं था।

 

 

Related Articles

close