छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में बड़ी नियुक्ति: अमिताभ जैन बने मुख्य सूचना आयुक्त, उमेश अग्रवाल व शिरीष मिश्रा बने सूचना आयुक्त
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सूचना आयोग में अहम नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य के पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) के पद पर नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति का राज्यपाल के नाम से आदेश जारी कर दिया गया है, जो अब प्रभावी हो गया है।
साथ ही, उमेश कुमार अग्रवाल और डॉ. शिरीष चंद्र मिश्रा को राज्य सूचना आयुक्त (Information Commissioners) के पदों पर नियुक्त किया गया है। इन दोनों की नियुक्ति भी जल्द ही प्रभावी होगी और वे राज्य में सूचना के अधिकार (Right to Information) के सुचारू एवं पारदर्शी कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस नियुक्ति से राज्य सूचना आयोग के नेतृत्व को मजबूत किया गया है ताकि नागरिकों को सूचना का अधिकार बेहतर ढंग से उपलब्ध कराया जा सके और सरकारी विभागों से संबंधित जानकारियों के निष्पक्ष निपटान में सहायता दी जा सके।










