बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आज, बैठक में शामिल होने से पहले सीएम ने हल्बी में दिए सन्देश
मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण विष्णु देव साय की अध्यक्षता में प्राधिकरण की बैठक 18 नवम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे बस्तर जिले के चित्रकोट में आयोजित की जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने से पहले अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है…सेवा जोहार अमचो जोहार बस्तर
यह कार्यक्रम,आदिवासी समाज के विकास के प्रति सरकार की समर्पित दृष्टि,सहज कार्यशैली और दूरदृष्टि सोच को प्रदर्शित करता है।