जुदा अंदाज में वोट मांगते दिखाई दिए बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय….देखिए वीडियों

बिलासपुर विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अब नगर विधायक शैलेश पांडेय बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को जीत दिलाने के लिए जुट गए है | कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगने विधायक शैलेश पांडेय व्यापार विहार पहुंचे थे, जहां वे एक अलग अंदाज में वोट मांगते हुए दिखे, विधायक पांडेय ने रिक्शे से बोरा उठाकर बोरे को अपने कन्धों में रखकर ट्रक में भरे, इसके साथ ही वे कुछ देर तक बोरे से लदी हुए रिक्शे को खींचकर दुकान तक लेकर गए |

बता दें कि इस बार बिलासपुर लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार में शैलेश पांडेय की भूमिका काफी अहम् मानी जा रही है, और इसी के चलते बीते दिनों कांग्रेस भवन में हुई बैठक में शैलेश पांडेय को कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को जीत दिलाने के लिए अहम् जिम्मेदारी दी गई है | जिम्मेदारी मिलने के बाद नगर विधायक सुबह से लेकर देर शाम रात कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांग रहे है |

 

Related Articles

close