ब्रेकिंग – चिप्स के चीफ आपरेटिंग आफिसर IAS पुष्पेंद्र कुमार मीणा का तबादला, कौशल विकास के CEO होंगे पुष्पेंद्र, सरकार ने जारी किया आदेश
राज्य सरकार ने आज एक और आईएएस अफसर के प्रभार में फेरबदल करते हुए सिंगल आर्डर जारी किया है | चिप्स के चीफ ऑपरेटिंग आफिसर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को छत्तीसगढ़ कौशल विकास अभिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया है । पुष्पेंद्र 2012 बैच के आईएएस अफसर हैं ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
बता दें कि रमन सरकार में स्काई योजना के तहत बांटे जाने वाले मोबाइल खरीदी में मीणा की अहम भूमिका रही थी, अधिक दाम में मोबाइल की खरीदी की गई थी, फिलहाल सरकार ने इस योजना पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है | पुष्पेंद्र कुमार मीणा के तबादले को इससे ही जोड़कर देखा जा रहा है |









