Trending

Bihar Election Update: चेन्नारी स्ट्रांग रूम में ट्रक की अनधिकृत प्रवेश को लेकर मचा बवाल, पारदर्शिता की उठी मांग

रोहतास (बिहार)। चेन्नारी रोहतास विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में एक ट्रक के कथित अनधिकृत प्रवेश को लेकर शुक्रवार शाम राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई। कांग्रेस के एआईसीसी पर्यवेक्षक एवं पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने इस संबंध में तत्काल जांच और पारदर्शिता की मांग की है।

श्री पांडे ने बताया कि उन्होंने पर्यवेक्षक से तत्काल स्थिति की जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम परिसर में सभी कमरे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है। हालांकि, किसी भी प्रकार की अनियमितता से इनकार नहीं किया जा सकता।

पूर्व विधायक पांडे ने कहा कि वे पूरी सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कराना चाहते हैं ताकि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में फुटेज की जांच की जाए।

इस घटना के बाद स्थानीय स्तर पर चुनावी माहौल में चर्चा तेज हो गई है।

Related Articles

close