द बाबूस न्यूज़

IPS Transfer : राज्य सरकार ने 5 IPS अफसरों के बदले प्रभार, दो IPS को मिला एडिश्नल चार्ज, देखें लिस्ट

IPS Transfer : तेलंगाना में शनिवार को सरकार ने इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारियों का तबादला किया गया तबादला किया है। स्थानांतरण के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी किया है। जिसके मुताबिक 5 आईपीएस अधिकारियों इधर से उधर किया गया है। इनमें से दो को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त के रूप में बैच 1991 के आईपीएस अफसर सीवी आनंद को नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, तेलंगाना, हैदराबाद में महानिदेशक पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कोथाकोटा श्रीनिवास रेड्डी का स्थान ग्रहण किया है।

इन दो आईपीएस अधिकारियों को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
हैदराबाद महानिरीक्षक (खेल) पद का अतिरिक्त प्रभार एम रमेश (बैच 2005 के आईपीएस अधिकारी) को सौंपा गया है। वर्तमान में वह पुलिस महाननिरीक्षक, प्रावधान और रसद, 0/0 पुलिस महानिदेशक, तेलंगाना हैदराबाद पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। महेश एम भागवत (बैच 1995 के आईपीएस अधिकारी), पुलिस महानिदेशक (एल एंड ओ) तेलंगाना हैदराबाद को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तेलंगाना हैदराबाद के पद का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

CG NEWS: राज्य के कई ग्रामों में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती, ये है नियम, जल्द जमा करें आवेदन

IPS Transfer :  इन्हें भी मिली नई जिम्मेदारी
कोथाकोटा श्रीनिवास रेड्डी को स्थानांतरित करके महानिदेशक, सतर्कता और प्रवर्तन और पदेन प्रधान सचिव, सरकार सामान्य प्रशासन (वी एंड ई) विभाग पद पर नियुक्त किया है। विजय कुमार को सीवीआनंद के स्थान पर महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, तेलंगाना हैदराबाद की पद पर नियुक्त किया गया है। जो पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक), तेलंगाना हैदराबाद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Back to top button
close