छत्तीसगढ़ खबरें

IAS Transfer 2024: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, आदेश जारी

IAS Transfer 2024: देशभर में स्थानंतरण का सिलसिला जारी है। अब हरियाणा में बड़े स्तर आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। हरियाणा सरकार ने 8 आईएएस और 4  एचसीएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है।

IAS Transfer 2024: एचसीएस डॉ इन्दर जीत को जनरल मैनेजर, हरियाणा टूरिज़्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले वह संयुक्त उत्पाद शुल्क और कराधन आयुक्त पद पर कार्यरत थे। एचसीएस राजीव प्रसाद को नया संयुक्त उत्पाद शुल्क और कराधन आयुक्त बनाया गया है।

IAS Transfer 2024: आईएएस मनीराम शर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण पद पर तैनात किया गया है। साथ ही विशेष सचिव, गृह विभाग का प्रभार भी सौंपा गया है। डॉ शालीन को निदेशक, पर्यटन, हरियाणा एवं कार्यभारित विशेष सचिव, पर्यटन विभाग पद पर नियुक्त किया गया है। संगीता तेतरवाल को श्रम आयुकर, हरियाणा एवं विशेष सचिव हरियाणा श्रम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।ias transfer

Back to top button
close