छत्तीसगढ़ खबरें

Ramen Deka Governor: 31 जुलाई को शपथ लेंगे नए राज्यपाल रामेन डेका.. निवर्तमान गवर्नर विश्वभूषण हरिचंदन की विदाई आज

Ramen Deka Governor: छत्तीसगढ़ में नए राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद आज 29 जुलाई को निवृतमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को विदाई दी जाएगी, वही नए नियुक्त राज्यपाल रमेन डेका 31 जुलाई को शपथ लेंगे।

बता दें कि देश की कई राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए है, रमेन डेका को छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल नियुक्त किया गया है, वे 31 जुलाई को छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे, शपथ ग्रहण समारोह में होगी, सामान्य प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है,हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद और गोपननीयता की शपथ दिलाएंगे।

कौन है रामेन डेका
रामेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को हुआ था. 70 वर्षीय रमन डेका अभी वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं,  असम के रहने वाले रामेन डेका की गिनती बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में होती है, वे 1980 से राजनीति में सक्रिय हैं. वे दो बार बीजेपी की टिकट पर सांसद बन चुके हैं, 2009 में वे पहली बार असम की मंगलदोई सीट से सांसद चुने गए थे, इसके बाद 2014 में दोबारा सांसद बने।

वे लोकसभा में अध्यक्षों के पैनल के सदस्य भी थे, साथ ही डेका परामर्श समिति के सदस्य, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे. साथ ही वे विदेश मंत्रालय और विदेश एवं प्रवासी भारतीय मामलों के सदस्य भी रहे. 2006 में रमन डेका असम बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके है,  राष्ट्रीय स्तर पर भी वे कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. राजनीति के साथ-साथ वे सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में भी रूचि रखते हैं।

CG B.Ed Teacher: बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों को लेकर मुख्यमंत्री का आया बड़ा बयान, बोले-सरकार नहीं चाहती कि उनकी नौकरी जाये, बहाली को लेकर प्रक्रिया जारी है
Back to top button
close