छत्तीसगढ़ खबरें

‘ई-स्वास्थ्य धाम’ ऐप : चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ‘ई-स्वास्थ्य धाम’ ऐप की शुरुआत, जानिये कैसे करता है काम

चार धाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए ई-स्वास्थ्य धाम एप बनाया गया है, छत्तीसगढ़ सरकार ने उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाये गये ई-स्वास्थ्य धाम एप अपने मोबाइल में अपलोड करने का आग्रह किया है। चारधाम जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा यह एप तैयार किया गया है।

इस एप के माध्यम से यात्रीगणों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारी निर्बाध रूप से मिल सकेगी। किसी तरह की मेडिकल जरूरत पड़ने पर भी इस एप से उन्हें सहायता मिल सकेगी। इस एप के माध्यम से समय-समय हर उत्तराखंड सरकार द्वारा हेल्थ चेकअप संबंधी जारी किये गये निर्देशों की भी जानकारी मिल सकेगी। चारधाम जाने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य में किसी तरह की दिक्कत न आये, इसके लिए इस एप का निर्माण किया गया है।

प्रत्येक श्रद्धालु को अपना मेडिकल रिकॉर्ड ई-स्वास्थ्य धाम एप्लीकेशन पर अपलोड करना होगा। स्वास्थ्य विभाग श्रद्धालुओं के लिए मौके पर ही स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था करेगा। इन जांच स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग के अलावा हंस और विश फाउंडेशन के डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार यात्रा में आने वाले सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण लगातार कर रही है, ताकि किसी भी आपातकाल में यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को सही और समय पर इलाज मिल सके. इसके लिए ये ऐप काफी सुविधाजनक हो सकता है.

50 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं की जांच अनिवार्य
सचिवालय में सोमवार को स्वास्थ्य एवं पर्यटन विभाग की बैठक के दौरान इस ऐप के संबंध में जानकारी दी गई. बताया गया कि चारधाम यात्रा के पंजीकरण पोर्टल पर इस एप को रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यात्रा मार्ग पर जगह-जगह स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र बनाए गए हैं, जहां 50 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं की जांच अनिवार्य की गई है.

मुख्य सचिव ने कहा कि यदि श्रद्धालुओं की तरफ से अपनी बिल्कुल सही मेडिकल हिस्ट्री पंजीकरण के दौरान उपलब्ध कराई जाती है तो इससे प्रशासन को आपातकालीन स्थिति में श्रद्धालुओं को चिकित्सकीय सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ठीक और सही समय पर इलाज भी मिल सकेगा. श्रद्धालुओं तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारी निर्बाध रूप से पहुंचाने के लिए ऐप को लगातार अपडेट भी किया जाएगा ताकि समय समय पर ठीक और अच्छी सुविधा यात्रियों को मिलती रहे.

 

 

 

Back to top button
close