Trending

CG-एसीबी की रेड : नगर निगम के रिश्वतखोर इंजीनियरों के घर ACB का छापा, संपत्ति का लिया जा रहा ब्यौरा…आय से अधिक संपत्ति का दर्ज होगा मामला

एक दिन पहले एसीबी के हाथों रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए कोरबा नगर निगम के अधिकारी की मुसीबत बढ़ते नजर आ रही है,  आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अधिकारी के घर में छापा मारा है, एसीबी की टीम अधिकारियों की संपत्ति का ब्यौरा लिया जा रहा है, ACB की टीम नगर पालिक निगम के दर्री जोन के दो अधिकारियों के यहाँ छानबीन कर रही है ।

बता दें कि मंगलवार को नगर पालिक निगम के दर्री जोन के दो अधिकारियों AE डीसी सोनकर और SE देवेंद्र कुमार स्वर्णकार को 35000 रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ा था, आमतौर पर देख जाता था रिश्वत लेते पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया जाता था, लेकिन इस बार न्यायालय से सर्च वारंट की अनुमति लेकर संपत्ति की भी जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के पास आय से अधिक के सम्पति और होने की संभावना है फ़िलहाल ACB द्वारा अभी घर में छानबीन की करवाई की जा रही है, दोनों घूसखोर अधिकारियों के संपत्ति जांच उपरांत आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज हो सकता है।

Related Articles

close