छत्तीसगढ़ खबरें

Kanker News : BJP नेता की हत्या का खुलासा : कांग्रेस नेता ने असीम राय को मारने 7 लाख में दी थी सुपारी, 11 आरोपित गिरफ्तार, थाने के बाहर भाजपाइयों का हंगामा

असीम राय हत्याकांड : नगर पंचायत अध्यक्ष ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष को मारने 7 लाख में दी थी सुपारी, थाने के बाहर भाजपाइयों का हंगामा, आरोपियों को फांसी देने की मांग

कांकेर. भाजपा जिला उपाध्यक्ष असीम राय की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली, पार्षद विकास पाल, जितेंद्र बैरागी ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष को मारने 7 लाख में सुपारी दी थी. पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य शूटर विकास तालुकदार अभी फरार है. इस मामले में और भी आरोपी गिरफ्तार हो सकते हैं.

बताया जा रहा है‍ कि राजनीतिक षड्यंत्र के चलते भाजपा नेता असीम राय की हत्या हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष के अध्‍यक्ष व कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली और कांग्रेस पार्षद विकास पाल ने असीम राय की हत्या की सुपारी दी थी।

इस पुरे हत्याकांड की मुख्य कारण नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव बताया जा रहा है. नगर पंचायत में अध्‍यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा था। असीम राय के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष के अध्‍यक्ष बप्पा गांगुली के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाया गया था, जिस पर 15 जनवरी को मतदान होना था।इससे पहले ही असीम राय की हत्‍या करवा दी गई।

2014 में असीम राय पर गोली चलाने वाला युवक भी इस हत्या मामले में शामिल हैं. इस मामले को लेकर प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना के बाहर जमकर हंगामा किया और दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए नारेबाजी की.

गिरफ्तार आरोपितों के नाम

    • बप्पा गांगुली पिता स्व. आशुतोश गांगुली उम्र 57 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 06 पखांजूर।
    • विकास पाल पिता स्व. विजय पाल उम्र 47 वर्ष निवासी पखांजूर।
    • सोमेन्द्र मंडल पिता स्व. श्यामल मंडल उम्र 33 वर्ष नयाबाजार पखांजूर। ठाकुर दास मंडल उम्र 34 वर्ष पीव्ही 125
    • नीलरतन मंडल पिता 05. गोपी दास पिता स्व. गंगाधर दास उम्र 31 वर्ष निवासी पीव्ही 121
    • गोपी दास पिता स्व. गंगाधर दास 31 वर्ष निवासी पीव्ही 121
    • रीपन सदियाल पिता स्व. रमेश सदियाल उम्र 42 वर्ष साकिन पीव्ही. 36 चांदीपुर।
    • सुरजीत बाला पिता शिवचरण बाला उम्र 46 वर्ष साकिन पीव्ही. 36 चांदीपुर।
    • समीत मांझी पिता स्व. अनिल मांझी उम्र 32 वर्ष साकिन पीव्ही. 36 चांदीपुर।
    • तपन मंडल पिता निरापद मंडल उम्र 46 वर्ष साकिन पीव्ही. 36 चांदीपुर।
    • जितेन्द्र बैरागी पिता दिनबंधु बैरागी उम्र 37 वर्ष साकिन पीव्ही. 28 चांदीपुर।
    • जयंत विश्वास पिता जगदीश विश्वास उम्र 33 वर्ष साकिन पीव्ही. 17 ।

 

 

Back to top button
close