कलेक्टर ओपी चौधरी के इस्तीफे पर गरमाई सियासत!…PCC अध्यक्ष भूपेश बघेल ने भाजपा पर कसा तंज, बोले – ओपी के बाद अब कुछ और अफसरों के इस्तीफे का इंतजार

आज सुबह से ही छत्तीसगढ़ की राजनीति में सियासी बवाल मचा हुआ है, रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी के इस्तीफे की खबर के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा हुआ है | अब कलेक्टर चौधरी के भाजपा प्रवेश को लेकर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कई सीनियर अफसरों पर बड़ा हमला बोला है |

भूपेश ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ अफसरों के भरोसे ही चल रही है, भाजपा के नेता या कार्यकर्ता नहीं, बल्कि अफसर सर्कार चला रहे हैं | इसका प्रमाण ओपी चौधरी ने इस्तीफा देकर दे भी दे दिया है, अब ओपी के बाद अब कुछ और अफसरों के इस्तीफे का इंतजार है, भूपेश ने भाजपा को घेरते हुए कहा बीजेपी अधिकारियों के भरोसे ही चुनाव जीतना चाहती है |

बता दें कि 2005 बैच के आईएएस कलेक्टर ओपी चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है, वे डीपीटीओ को अपना इस्तीफा भेज दिए हैं, वे भाजपा की टिकट पर खरसिया से चुनाव लड़ सकते हैं, भाजपा के बड़े कार्यक्रम में उन्हें प्रवेश कराने की तयारी चल रही है |

Related Articles