TI ने दिया इस्तीफा : SP की कार्रवाई से नाराज टीआई ने दिया इस्तीफा, रिश्वत लेने का वीडियो हुआ था वायरल… रिजाइन लेटर सोशल मीडिया में हुआ वायरल, जानिए क्या लिखा है पत्र में
थाने में खुलेआम पीड़ित से पैसे की डिमांड करने के मामले में सस्पेंड किये गये टीआई ने पद से इस्तीफा दे दिया है । टीआई ने एसपी प्रफुल्ल ठाकुर की सस्पेंशन कार्रवाई से खुद को आहत होना बताकर नौकरी छोड़ने की बात अपने इस्तीफा पत्र में लिखी है । टीआई का इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया है । जिसके के बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया है |
दरअसल, यह पूरा मामला रिश्वत प्रकरण से जुड़ा हुआ है, 16 जून को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें महासमुंद के तुमगांव में पदस्थ एक एएसआई विजेंद्र चंदनिहा एक व्यक्ति से पैसे की डिमांड कर रहा था । सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने एएसआई विजेंद्र चंदनिहा के साथ-साथ निरीक्षक शरद ताम्रकार को भी सस्पेंड कर दिया और पुलिस लाइन अटैच कर दिया । इस कार्रवाई से आहत होकर शरद ताम्रकार ने कार्रवाई के अगले दिन ही अपना इस्तीफा दे दिया । हालाँकि इस्तीफा मंजूरी को लेकर अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है |
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला तुमगांव थाना क्षेत्र का है। 15 जून को तेज रफतार ट्र्क ने एक कार को सामने से टोकर मार दी थी, जिसके बाद ट्र्क और उसके ड्राइवर को थाने लाकर बिठाया गया था। जब ट्रक मालिक को घटना की जानकारी मिली तो वो सीधे थाने पहुंचा। यहां पर केस रफा दफा करने को लेकर उसकी बातचीत थाने के एएसआई विजेंद्र चंदनिया से हुई। एएसआई ने 10 हजार लेकर ट्रक को छोड़ने की बात कही, जिसके बाद ट्रक मालिक का सौदा पांच हजार में हुआ। ट्रक मालिक ने ASI को पैसे दे रहे थे, उस दौरान ये पूरा वीडियों किसी ने स्टींग कर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
हालांकि इस मामले में ये भी बातें पता चली हैं कि, ट्रक के द्वारा हुई टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार का मालिक ट्रक चालक से एक्सीडेंट कार की भरपाई चाह रहा था। इसी भरपाई को लेकर एएसआई ने ट्रक मालिक से 10 हजार मांगे थे। फिलहाल रिश्वत लेते हुये वीडियों वायरल होने के बाद अब इस पूरे मामले महासमुंद पुलिस जांच करने की बात कह रही है। साथ ही जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि, वीडियों की सच्चाई क्या है।