देश - विदेश
Trending

22 नये कोरोना पॉजीटिव : छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिले 22 नये कोरोना पॉजीटिव मरीज, स्वास्थ्यकर्मी और 4 साल का बच्चा भी संक्रमित….सभी को रायपुर लाने की तैयारी

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार अब डराने लगी है, बालौदाबाजार जिले में आज 22 नए मरीजों की पुष्टि की गई है, वहीँ इस जिले में पिछले 24 घंटे में 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है | इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है |

मिली जानकारी के अनुसार, आज 22 मिले नए मामलों में बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत गाँव बोड़ा 1, बिनोधा 1, डोंगिया 1, बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत लवन 7, धाराशिव 5 कसडोल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नरधा 5, भाटापारा 2 मरीज मिले हैं, यह सभी मरीज क्वारेंनटाइन सेंटर में थे, केवल एक मरीज भाटापारा के होम क्वरेंटाइन में था | स्वास्थ्य विभाग का एक ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मचारी (आरएमएचओ) और चार साल का बच्चा भी संक्रमित पाया गया है, मंगलवार रात को भी 16 मरीज मिले थे. इसके साथ ही जिले में अब तक 58 संक्रमित मरीज मिले है, जबकि एक्टिव केस 50 और इस महामारी से 8 मरीज स्वास्थ्य होकर घर भी लौट चुके हैं | सभी मरीजों को रायपुर ले जाने की कार्रवाई की जा रही है |

Back to top button
close