छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त राज्यपाल अनसुईया उइके आज लेंगी शपथ, HC के चीफ जस्टिस दिलाएंगे शपथ…CM भूपेश, नेता प्रतिपक्ष कौशिक समेत कई दिग्गज होंगे समारोह में शामिल
छत्तीसगढ़ की नव नियुक्त राज्यपाल अनुसुईया उइके आज शाम 4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगी। शपथ ग्रहण करने से पूर्व वे शहीद वीरनारायण सिंह और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। राज्यपाल को बिलासपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन शपथ दिलाएंगे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
नव नियुक्त राज्यपाल अनसुईया उइके आज सुबह शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक जयस्तंभ चौक पहुंचकर श्रद्धांजलि दी, इसेक बाद वे माना विमालतल रोड स्थित राजीव स्मृति वन के शहीद वाटिका पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी। शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व राजभवन में पूजा पाठ भी होगा ।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्य विधायकगण आमंत्रित गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।