जेल ब्रेक कांड: सहायक जेल अधीक्षक समेत 3 सस्पेंड, 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुए थे 4 कैदी

कोरबा, 5 अगस्त 2025. कोरबा जिले की केंद्रीय जेल से 4 विचाराधीन कैदियों के सनसनीखेज तरीके से फरार होने के मामले ने जेल प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल दी है। मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक जेल अधीक्षक विजय आनंद सिंह समेत तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

कैसे हुआ जेल ब्रेक?

घटना 2 अगस्त की रात करीब 2 बजे की है, जब चार कैदी करीब 15 मिनट के भीतर 25 फीट ऊंची जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। जांच में सामने आया है कि कैदियों ने चादरों और कपड़ों की रस्सी बनाकर दीवार पार की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन वक्त रहते कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

फरार कैदी कौन?

चारों कैदी रेप और पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामलों में विचाराधीन थे। तीन कैदी कोरबा जिले के रहने वाले हैं जबकि एक रायगढ़ से है। सभी पर पहले से ही कई संगीन आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमे चल रहे थे।

क्या कार्रवाई हुई?

  • सहायक जेल अधीक्षक विजय आनंद सिंह,

  • मुख्य प्रहरी और

  • एक प्रहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

  • डीजी (जेल) हिमांशु गुप्ता ने जेल पहुंचकर खुद हालात का जायजा लिया और कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए।

अब तक की स्थिति:

फरार हुए कैदियों की तलाश के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। रोड ब्लॉक, संदिग्धों की निगरानी और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने सूचना देने वाले को ₹10,000 का इनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles

close