महात्मा गांधी की जयंती पर छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, स्पीकर चरणदास महंत, CM भूपेश आज तय करेंगे रूपरेखा….तैयारियों को लेकर शाम 5 बजे बैठक

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है । बैठक की तैयारियों को लेकर आज शाम पांच बजे विधानसभा में बैठक होगी । बैठक में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, सीएम भूपेश बघेल के साथ संसदीय कार्य मंत्री समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे |

बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने मानसून सत्र के दौरान कहा था कि वर्ष 2019 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती का 150वां वर्ष है । उनका पावन स्मरण करने और उन्हें श्रध्दांजलि देने के उद्देश्य से दो अक्टूबर को छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने पर सहमति हुई है | आज शाम होने वाली बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा होगी, चर्चा है कि विशेष सत्र के दौरान महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होगी, गांधीवादी चिंतकों का उद्बोधन भी कराया जा सकता है | यह पहला अवसर होगा जब सदन में नीतिगत निर्णयों के परे किसी दूसरे विषय पर विशेष सत्र बुलाया जा रहा है ।

Related Articles

close