मतदान दल पर नक्सलियों ने की फायरिंग….वापस लौटे समय दल पर जमकर बरसाई गोलिया….पुलिस ने संभाला मोर्चा
लोकसभा चुनाव का विरोध कर रहे नक्सलियों ने ओरछा से मतदान करा कर वापस लौट रहे मतदान दल पर फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग शुरू की जिससे नक्सली भाग खड़े हुए, बताया जा रहा है इस हमले से एक नक्सली मारे गए है हालंकि अबीह इस बात की पुष्टि नहीं किया गया है |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
मिली जानकरी के अनुसार जब मतदान की प्रक्रिया ख़तम होने के बाद जब पोलिंग पार्टी वापस लौट रही थी, इसी दौरान अबूझमाड़ के ओरछा में नक्सलियों ने मतदान दल पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला जिसके बाअद नक्सली भाग खड़े हुए | संवेदनशील होने के चलते ओरछा में मतदान समय ख़त्म होते ही 8 मतदान दलों को 2 हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय नारायणपुर रवाना हो गए थे |




