देश - विदेश

ब्रेकिंग : BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को रायपुर पुलिस ने भेजा नोटिस, 8 जून को पेश होने कहा…..जानिए क्या है पूरा मामला

राजधानी रायपुर पुलिस ने कांग्रेस की शिकायत पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को नोटिस जारी किया है । नोटिस में संबित पात्रा को 8 जून को पेश होने को कहा गया है। संबित पात्रा को सिविल लाइन पुलिस ने तीसरी बार यह नोटिस जारी किया है, इस नोटिस के बाद बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आए रही है |

ये है मामला
बता दें कि संबित पात्रा के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण चंद्र पाढ़ी ने शिकायत दर्ज कराई थी, आरोप है कि 10 मई को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से 1984 के सिख विरोधी दंगों और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किया था | इस बात की शिकायत लिखित में सिविल लाइन थाने में की थी जिसके आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था |

तीसरी बार नोटिस जारी
मामले की जांच के लिए संबित पात्रा को सबसे पहले 19 मई को सिविल लाइन थाने में उपस्थित होने के लिए कहा था, लेकिन 19 मई को संबित पात्रा के उपस्थित नहीं होने पर 2 जून की तारीख दी गई थी, फिर 2 जून को भी संबित उपस्थित नहीं हुए, अब तीसरा नोटिस 8 जून के लिए दिया गया है | संबित पात्रा को तीन बार नोटिस दी जा चुकी है लेकिन अब तक वे न तो उपस्थित हुए हैं और ना ही कोई जवाब आया है, अगर 8 जून को भी पेश नहीं होते हैं तो एक बार और नोटिस भेज सकते हैं | उसके बाद भी अगर वे पेश नहीं होंगे तो इस मामले में विधिक अभिमत लेकर एक पक्षीय कार्रवाई भी उनके खिलाफ की जा सकती है |

Back to top button
close