बिग ब्रेकिंग : हटाए गए सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रोहिणी प्रसाद, यूनिवर्सिटी में धारा 52 लागू….पढ़िए राजभवन से जारी नोटिफिकेशन
सरगुजा विश्वविद्यालय के लिए निकलकर बड़ी खबर सामने आ रही है, विवि के कुलपति डॉ रोहिणी प्रसाद को बर्खास्त कर दिया गया है, साथ ही यूनिवर्सिटी में तत्काल प्रभाव से धारा 52 लागू किया गया है |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
आपको बता दें सरगुजा विश्वविद्यालय को लेकर राज्य सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, नोटिफिकेशन में उल्लेख है कि गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के क्रियाकलापों में कुप्रशासन और अव्यवस्था, समन्वय की कमी,आंतरिक विवाद के कारण स्वस्थ शैक्षणिक एवं प्रशासनिक वातावरण का अभाव और जनसाधारण एवं छात्रों के मन में विश्वविद्यालय के विश्वसनीयता के प्रति गिरावट आई है, जिस वजह से छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 13,14,23से 25 तक,40,47,54 तथा 68 के प्रावधानों को लागू किया जाता है |










