राजनीति

जूनियर जोगी के निशाने पर आए मुख्यमंत्री!….बोले – ‘जिओ लो, वोट दो’ नही, जोगी का ‘वोट दो, नौकरी लो’ फार्मूला चलेगा….कमीशनखोरी का भी लगाया आरोप

चुनाव पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 51 लाख मोबाइल फ़ोन बांटने को लेकर रमन सरकार विवादों से घिरने लगी है, पहले कांग्रेस ने जमकर घेरने की कोशिश की, जिसके बाद अब मरवाही विधायक अमित जोगी ने रमन सरकार पर हमला बोले है | जूनियर जोगी ने रमन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता हाथ से जाने के डर का परिचायक बताया है । जोगी ने कहा कि जब कोई सरकार बढ़ाने की जगह बाँटने के कार्य में लग जाये तो समझ लेना चाहिए कि जनता का सरकार पर से भरोसा उठ चुका है ।

जोगी ने कहा कि इस बार के चुनाव में ‘जियो लो, वोट दो’ के फार्मूले के सहारे सत्ता में वापसी का सपना देख रहे मुख्यमँत्री को जनता सबक सिखाएगी । इस बार छत्तीसगढ़ में जोगी का फार्मूला ‘वोट दो, नौकरी लो’ काम करेगा । प्रदेश के 30 लाख बेरोजगार युवाओं को फ़ोन से ज्यादा नौकरी की आवश्यकता है । जोगी सरकार बनते ही स्थानीय युवाओं को सरकारी एवं गैर सरकारी पदों पर 90% आरक्षण मिलेगा एवं साथ ही छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति में बदलाव कर नए प्लांट एवं नए निवेश लाये जाएंगे।

जिओ कंपनी से फ़ोन खरीदने के बदले हुई डील पर सवाल करते हुए अमित जोगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सैमसंग कम्पनी के फ़ोन खरीदने के बदले उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश करने को कहा। नतीजा यह हुआ कि सैमसंग ने अपनी विश्व की सबसे बड़ी यूनिट नोएडा में लगाई। इसके ठीक विपरीत , हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने 51 लाख जिओ फोन के बदले केवल अपनी कमिशमखोरी की परंपरा को आगे बढ़ाया । जोगी ने कहा कि जो लूटते हैं खज़ाना वही आड़ में बुलाते हैं करीना और कंगना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close