कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट…छोटा हो सकता है बजट सत्र, मास्क लगाकर पहुंचे सदस्य….CM ने ट्वीट कर दी ये नसीहत
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र छोटा हो सकता है। सदन में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक चल रही है । बैठक में बजट सत्र की आगे की कार्रवाई तय की जाएगी । इस दौरान अधिकांश नेता मास्क लगाकर विधानसभा पहुँचते नजर आये |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर दिखाई दे रही है। सरकार ने अलर्ट हो गई है, वहीं प्रदेश के सभी विद्यालयों में 31 मार्च तक छुट्टियों को घोषणा कर दी गई है । इसके अलावा सीएमओ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आमजन को कोरोना से सुरक्षित रहने की नसीहत दी गई है ।
ट्वीट में लिखा है – “अगर नहीं भूलेंगे हाथों को धोना तो कोरोना को भी पड़ेगा रोना” KOआइये! मिलकर लड़ें









