आरपीएस कार्तिकेय गोयल को मिला एसआईआरडी का अतिरिक्त प्रभार, पहले पंचायत विभाग पर थे पदस्थ
प्रदेश सरकार ने आरपीएस कार्तिकेय गोयल को राज्य ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वे पंचायत विभाग पर पदस्थ थे | इंद्रावती भवन से मुख्य सचिव अजय सिंह के नाम से जारी हुए आदेश के अनुसार आरपीएस गोयल को राज्य ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आरपीएस कार्तिकेय गोयल यहां पर संचालक के प्रभार में रहेंगे। वे शासन के आगामी आदेश तक पद पर पदस्थ रहेंगे |
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे










