शाहरुख खान को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, महाराष्ट्र पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी फैजान खान को महाराष्ट्र पुलिस ने छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। महाराष्ट्र पुलिस फैजान खान को रायपुर कोर्ट में पेश करेगा। पुलिस ने आरोपी को 11 नवंबर को पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था।
बता दें कि छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निवासी फैजान खान ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान को जान से मारने की धमकी दिया था। आरोपी ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ऑफिस में फोन करके धमकी देते हुए 50 लाख रूपए मांगे थे। जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में की गई थी।
युवक ने धमकी भरी कॉल करके 50 लाख की मांग किया था, रूपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया था। धमकी दिए जाने के बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में FIR दर्ज कर किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के कॉल को ट्रेस करते हुए छतीसगढ़ रायपुर पहुंचे थे।
CG रेंजर निलंबित : वन्य जीवों के अवैध शिकार रोकने में असफल होने पर की गई कार्रवाई
पुलिस एफआईआर के मुताबिक आरोपी ने शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में कॉल करके फिल्म स्टार को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की मांग किया था, साथ ही युवक ने 50 लाख नहीं दिए जाने पर जान से मारने की बात कहा था।