फर्जी नियुक्ति पर स्कूल में पढ़ा रही थी महिला, जांच में हुआ खुलासा, महिला शिक्षक को DPI ने भेजा नोटिस

फर्जी शिक्षक नियुक्ति की मामला सामने आने के बाद डीपीआई ने महिला शिक्षक पर कार्रवाई करने से पहले रायपुर बुलाया है, इस सम्बन्ध में डीपीआई ने संदिग्ध नियुक्ति वाली महिला चन्द्ररेखा शर्मा को नोटिस जारी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक शासकीय प्राथमिक शाला, दर्रापारा (उरांवपारा), पत्थलगांव, जिला जशपुर में शिक्षाकर्मी वर्ग-03 के पद पर नियुक्ति फर्जी होने की शिकायत प्राप्‍त हुई थी। शिकायत के बाद संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर ने इस पूरे मामले की जाँच की. विभाग को जांच में चन्द्ररेखा शर्मा की नियुक्ति फर्जी और संदिग्ध पाया गया।

लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर ने महिला चन्द्ररेखा शर्मा को नोटिस जारी किया है, डीपीआई द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला, मोपका, (बिल्हा) बिलासपुर में पदस्‍थ सहायक शिक्षक (एलबी) चन्द्ररेखा शर्मा की नियुक्ति फर्जी पाई गई है। बताया जा रहा है कि शासकीय प्राथमिक शाला, दर्रापारा (उरांवपारा), पत्थलगांव, जिला जशपुर में शिक्षाकर्मी वर्ग-03 के पद पर नियुक्ति फर्जी होने की शिकायत प्राप्‍त हुई थी।

CG POLICE TRANSFER: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, रायपुर, धमतरी समेत कई जिलों के पुलिसकर्मी किए गए इधर से उधर, आदेश जारी, देखें लिस्ट

डीपीआई ने इस संबंध में चन्‍द्ररेखा शर्मा को पक्ष रखने के लिए व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर प्रदान किया है। इसके लिए उन्‍हें अपने पक्ष समर्थन में अभिलेख / दस्तावेज सहित 25.10.2024 को दोपहर 12:00 बजे लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़, इन्द्रावती भवन, खण्ड-3, प्रथम तल, अटल नगर, नवा रायपुर बुलाया गया है।

 

Related Articles