छत्तीसगढ़ खबरें
Trending

 फरार कांग्रेस नेता तैय्यब हुसैन पर पांच हजार का ईनाम….SP ने की घोषणा, कई ठिकानों पर दबिश फिर भी पकड़ से बाहर

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आदेश जारी कर फरार कांग्रेस नेता तैय्यब हुसैन को पकड़ने वाले या सूचना देने वाले को ईनाम पांच हजार देने का ऐलान किया है।फरार आरोपी तैय्यब हुसैन के ठिकाने की सूचना देने, गिरफ्तार कराने वाले को 5000 रुपए नगद दिया जाएगा, वही सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी. आदेश में बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला गया। इसके बावजूद आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। इसके लिए एसपी, एसपी सहित कंट्रोल रूम का नंबर भी प्रसारित किया जा रहा है।”

जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपी तैय्यब हुसैन को पकड़ने लगातार छापेमारी कर रही है, इसके बावजूद आरोपी पुलिस को चकमा दे जा रहा है | मामले में पुलिस कप्तान ने शनिवार को आदेश जारी कर बताया कि तैय्यब हुसैन के खिलाफ सिविल लाइन और सरकन्डा थाना में आईपीसी की धारा 306, 34294, 506, 451, 34 के तहत अपराध दर्ज है। मसानगंज निवासी तैय्यब हुसैन के ठिकाने पर 15 अप्रैल 2024 को धावा बोला गया। लेकिन हाथ नहीं आया। इसी दौरान जानकारी मिली कि तैयब किराए के मकान में अपने दूसरे घर कुम्हारपारा में छिपकर रह रहा है। पुलिस ने 25 अप्रैल 2024 को भारती नगर स्थित मकान में धावा बोला। लेकिन कामयाबी नहीं मिली।इसके अलावा भी पुलिस ने संभावित स्थानों में दबिश दिया है।

 
 

Forest Guard Bharti 2024: फारेस्ट गार्ड फिजिकल टेस्ट में शामिल नहीं हुए अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और मौका, यह होगी पूरी प्रक्रिया
Back to top button
close