Manu Bhakar Olympics 2024: मनु भाकर पहुंचीं फाइनल में, लगाएंगी गोल्ड पर निशाना, देश को मिल सकता है गोल्ड
Manu Bhakar Olympics 2024: भारतीय शूटर मनु भाकर वीमेंस 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंच गई हैं, अब ऐसे में मनु भाकर के पास मेडल की हैट्रिक पूरा करने का मौका है, अब इस इवेंट का फाइनल कल खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार फाइनल दोपहर 1 बजे शुरू होगा।
अब तक इस ओलंपिक में मनु भाकर 2 मेडल जीत चुकी हैं. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज अपने नाम किया. इसके बाद पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता. इस इवेंट में मनु के साथ उनकी टीम में सरबजोत सिंह शामिल थे. आजादी के बाद मनु पहली ऐसी भारतीय एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की।
Paris Olympics Shooting : भारत को मिला तीसरा मेडल, Swapnil Kusale ने शूटिंग में लहराया परचम
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली है. मनु क्वालिफिकेशन में कुल 590 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. मनु ने प्रिसिजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 296 अंक बनाए. ईशा सिंह ने निराश किया और वह 18वें पोजीशन पर रहीं. फाइनल मुकाबला कल (3 अगस्त) भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगा. मनु मौजूदा ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं. अब वह इस इवेंट में भी मेडल जीतकर हैट्रिक पूरी करना चाहेंगी।