Trending

IND Vs SA: 15 मिनट में सोल्ड आउट हुई वनडे मैच की सभी टिकट, रायपुर में 3 दिसंबर को होने वाला है इंटरनेशनल महामुकाबला

रायपुर। क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर छत्तीसगढ़ में चरम पर है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले वनडे इंटरनेशनल मैच की टिकटें सिर्फ 15 मिनट में ही सोल्ड आउट हो गईं। ऑनलाइन टिकट खिड़की खुलते ही हजारों फैंस ने टिकट बुकिंग के लिए जोर आज़माइश की और पल भर में सभी सीटें भर गईं।

मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह

रायपुर में लंबे समय बाद इंटरनेशनल मुकाबला होने जा रहा है, जिसके चलते प्रदेशभर में क्रिकेट फैंस के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। टिकट बिक्री शुरू होने से पहले ही बुकिंग प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड ट्रैफिक दर्ज किया गया था।

स्टेडियम में होंगी 40 हजार से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी

स्टेडियम की कुल क्षमता लगभग 49 हजार है, जिसमें से करीब 40 हजार सीटें पब्लिक के लिए उपलब्ध थीं। सभी टिकट बिक जाने के बाद अब स्टेडियम 3 दिसंबर को खचाखच भरा नज़र आएगा।

दोनों टीमें रायपुर में भिड़ने को तैयार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला वनडे सीरीज का महत्वपूर्ण मैच माना जा रहा है। भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है, वहीं अफ्रीकी टीम भी दमदार प्रदर्शन के साथ मैदान में उतरने वाली है। यह मैच दिन-रात (डे-नाइट) फॉर्मेट में खेला जाएगा।

ट्रैफिक और सुरक्षा के लिए प्रशासन की तैयारियाँ शुरू

मैच के दिन भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। दर्शकों की सुविधा के लिए कई प्रवेश द्वार और हेल्पडेस्क बनाए जाएंगे।

Related Articles

close