पूर्व IAS अशोक अग्रवाल बीजेपी में शामिल, बीजेपी नेता ने दिलाई सदस्यता
छत्तीसगढ़ के एक और आईएएस ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है, बीजेपी के वरिष्ठ नेता छगन लाल मूंदड़ा ने सेवानिवृत्त आईएएस अशोक कुमार अग्रवाल को बीजेपी की सदस्यता दिलाई, इससे पहले प्रदेश के दो आईएएस ओ.पी. चौधरी और नीलकंठ नेताम ने बीजेपी ज्वाइन किया था,जो आज एक सरकार में मंत्री है और एक विधायक।
बीजेपी अभी पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाई जा रही है, इस अभियान के तहत बीजेपी के वरिष्ठ नेता छगन लाल मुंदड़ा ने सेवानिवृत्त आईएएस अशोक अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई, इस दौरान बीजेपी के मनोज खुड़िया, राजू राव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बता दें कि पूर्व आईएएस अशोक अग्रवाल छत्तीसगढ़ के मूल रहने वाले है, उन्होंने राजनांदगांव व रायगढ़ कलेक्टर रहने के साथ ही छत्तीगसढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव सहित कई पदों पर काम किए हैं, साथ ही रायपुर और दुर्ग संभाग के कमिश्नर रह चुके अग्रवाल ने जनसंपर्क संचालक के रूप में भी अपने दायित्व का निर्वहन किया है।