Chhattisgarh Crime News: रायपुर में दिनदहाड़े हुई फायरिंग: कोयला कारोबारी के दफ्तर के बाहर बाइक सवार दो शूटरों ने की फायरिंग, मचा हड़कंप… पूरे शहर में नाकेबंदी
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां कोयला कारोबारी के ऑफिस के बाहर गोली चल गई। बताया जा रहा है कि अमन साहू गैंग के शूटरों ने (Aman Sahu Gang) ने गोली चलाई है। घटना सुबह लगभग 11 बजे की है। हालांकि गोलीकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है। कोयला कारोबारी सुरक्षित है। इस घटना के बाद रायपुर पुलिस अलर्ट हो गई और पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है।
Chhattisgarh Crime News: मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के थाना तेलीबांधा अंतर्गत पचपेड़ी नाका से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड में एक कोयला कारोबारी के पीआरए कांस्ट्रक्शन कंपनी की ऑफिस है, इसीऑफिस के बाहर दो युवकों ने हवा में बन्दुक चलाई जिसके बाद दोनों युवक बाइक से फरार हो गए, इस घटना के पीछे लारेंस विश्नोई गैंग से संबंधित अमन गैंग का हाथ होने की आशंका बताया जा रहा है,
घटना की सूचना मिलने के बाद तेलीबांधा थाना स्टाफ के साथ जिला पुलिस के आला अफसर घटना स्थल पर पहुंच गया है, पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए चारो तरफ नाकाबंदी किया जा रहा है, बाइक से भागते हुए दोनों युवको को सीसीटीवी फुटेज पर देखा गया है,