छत्तीसगढ़ खबरें
CG Suspend News: पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार, एसपी ने आरक्षक को किया सस्पेंड
CG Suspend News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पुलिस वाले की लापरवाही के चलते पुलिस अभिरक्षा से एक आरोपी फरार हो गया है , मामले की जानकारी मिलने पर एसपी ने पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जांजगीर-चांपा पुलिस ने आरोपी करण गोस्वामी को नवागढ़ न्यायालय से जेल दाखिला कराने के लिए ले जाया जा रहा था, इसी दौरान आरोपी ने कांस्टेबल सोमनाथ कैवर्त्य को चकमा देकर भाग गया, आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था,
आरोपी का पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की सूचना मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया,आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। वही इस मामले की जानकारी मिलने से एसपी ने सोमनाथ कैवरत्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।