छत्तीसगढ़ खबरें

CG Police Bharti 2024: हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद फिर से पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू, इन अभ्यर्थियों के लिए अलग से जारी की जाएगी एडमिड कार्ड

CG Police Bharti 2024: उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगाई गई रोक समाप्त करने के बाद 8 दिसंबर से भर्ती की कार्रवाई फिर शुरू की जा रही है। गौरतलब है कि जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के अंतर्गत बिलासपुर रेंज (केन्द्र क्रमांक-01) के विभिन्न इकाईयों हेतु आवेदित पदों की भर्ती केन्द्र दूसरी वाहिनी, छसबल, सकरी जिला-बिलासपुर में 16 नवंबर से शुरू की गई थी।

माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया 27 नवंबर से स्थगित की गई थी। माननीय उच्च न्यायालय छ.ग. के पारित अंतिम निर्णयानुसार भर्ती प्रकिया पुनः 8 दिसंबर से शुरू की जा रही है।

CG Police Bharti 2024: अभ्यर्थी, जिन्हें 8 दिसंबर को दस्तावेज जाँच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके हैं, वे दिनांक 08 दिसंबर को भर्ती केन्द्र-दूसरी वाहिनी, छसबल, सकरी जिला-बिलासपुर में निर्धारित समय पर ऑनलाईन भरे गये आवेदन फार्म की प्रिंट कॉपी, प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, स्वयं के द्वारा सत्यापित छायाप्रति, एडमिट कार्ड एवं स्वयं का पहचान पत्र के साथ उपस्थित होंगे।

इसी प्रकार क्रमशः पूर्व जारी प्रवेश पत्र में तिथि अनुसार अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को भर्ती केन्द्र में उपस्थित होंगे। दिनांक 27 नवंबर से 07 दिसंबर तक जिन अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया संपन्न होनी थी, उनकी भर्ती तिथि एवं प्रवेश पत्र पृथक से जारी किये जायेंगे।

CG IFS POSTING: ट्रेनी IFS अफसरों को मिली पोस्टिंग, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

 

Back to top button
close