CG NEWS : कल शाम 5 बजते ही….2 दिनों के ल‍िए बंद हो जाएगी छत्तीसगढ़ के इन जिलों की सारी शराब दुकानें, अवैध रूप से बेचते पाए गए तो होगी कड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज के तहत मतदान होने हैं। प्रदेश की 7 सीट रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में भी वोटिंग होगी। ऐसे में इन क्षेत्रों में 5 से 7 मई तक ड्राई डे घोषित कर दिया गया है। बता दें कि इन लोकसभा क्षेत्रों में इन 2 दिनों तक शराब ब्रिकी नहीं होगी। राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

मतदान से 48 घंटे पहले शाम 5 बजे से शराब दुकानें बंद हो जाएंगी। ड्राई डे घोषित होने के बाद रायपुर सहित दुर्ग, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर रायगढ़, कोरबा और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में शराब दुकानें बंद रहेंगी। इतना ही नहीं शराब के परिवहन पर भी बैन लगा दिया गया है।

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में 5 मई को शाम 5 बजे से 7 मई तक शराब दुकानें बंद रहेंगी।

इन सभी लोकसभा क्षेत्र के 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले जिले में भी शराब दुकानें को बंद रखा जाएगा।

Related Articles

close