CG ACB RAID: ACB की टीम ने दो जगहों पर मारा छापा, अकाउंटेंट 19 हजार और पटवारी को 5 हजार घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा

CG ACB RAID: छत्तीसगढ़ में एसीबी की टीम भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले कई महीनों से ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे है, आज फिर एसीबी की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों में ट्रेप कर दो घूसखोर लोक सेवको को गिरफ्तार किया है।

ग्राम पंचायत लालपुर के सरपंच महेंद्र सिंह ने जनपद पंचायत, मनेन्द्रगढ़ लेखपाल सत्येन्द्र सिन्हा के खिलाफ शिकायत की थी आरोपी लेखापाल ग्राम पंचायत लालपुर में पूर्व में डी.एम.एफ. मद से एलईडी स्ट्रीट लाईट की स्थापना की गई थी जिसकी अंतिम किश्त 2,88,460 रू० की राशि का भुगतान किये जाने के लिए 19000 रूपये की मांग की है, शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने ट्रेप कर आरोपी सत्येन्द्र सिन्हा को प्रार्थी से 19,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

cg job vacancy 2024 : PHE विभाग में 181 पदों पर भर्ती, मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी मंजूरी

CG ACB RAID: वहीं अंबिकापुर के ग्राम मिट्टीकला निवासी डोमन राम राजवाड़े ने बिकापुर कार्यालय में शिकायत की थी पटवारी वीरेन्द्र पांडेय पावती उठाने के नाम से 5000 रुपये रिश्वत की मांग की है, डोमन राम राजवाड़े ने एसीबी को बताया कि पिता की मृत्यु हो जाने से उक्त भूमि उसकी माता एवं 4 भाईयों के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज होना था, जिसके लिए पटवारी रिश्वत की मांग कर रहे है, शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने ट्रेप करके आरोपी वीरेन्द्र पांडेय को प्रार्थी से 5,000 रू० रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

 

 

 

 

Related Articles